पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं घटित घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 02.12.2025 को वादी श्री बालकृष्ण वाजपेयी पुत्र रामदास वाजपेयी, निवासी ग्राम शिरोमणिनगर, थाना बेहटा कुल, तहसील शाहाबाद, जनपद हरदोई द्वारा थाना सदर बाजार पर प्रार्थना-पत्र दिया गया कि रोडवेज बस स्टैण्ड से वाहन संख्या UP78 LN 5542 में रखा उनका बैग, जिसमें कीमती सामान था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
इस संबंध में मु0अ0सं0 688/2025, धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास किए गए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा दिनांक 05.12.2025 को समय 11:42 बजे,
पक्का दीवान तालाब वाली सड़क, गदियाना चुंगी की तरफ, प्रकाश में आए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गुरदयाल पुत्र अंगनपाल,
उम्र लगभग 55 वर्ष,
निवासी ग्राम ततापुर, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली।
• चोरी की पीली धातु की 03 अंगूठियाँ
• ₹550/- नकद
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है।
अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया जाना पुलिस की सतर्कता, तत्परता एवं जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लखनऊ
0 Comments