Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहरोड़ा में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया...

 


ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली

किठौर माछरा मेरठ मंगलवार 19 नवंबर 2024 को माछरा ब्लॉक की न्याय पंचायत शाहजहापर के पीएम श्री बहरोड़ा के स्कूल में संकुल शिक्षकों की नवंबर महीने की मासिक बैठक हुई। बैठक माछरा खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी जी के निर्देशन मे हुई। हरीश शर्मा व शिक्षण संकुल ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने व भाषा एवम गणित की शिक्षण योजना पर प्रकाश डाला। संकुल शिक्षको व प्रधानाध्यापको व अध्यापकों से कहा कि सभी शिक्षक समय का पालन करते हुए बच्चो को स्कूल में सत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कारण। जिससे हम अपने बच्चो को समय के रहते निपुण कर सके। बैठक का संचालन जावेद अली ने किया इस दौरान न्याय पंचायत शाहजहापुर के अंर्तगत आने वाले स्कूलों से उमेश कुमार (ई.अ.)नसीम खातून,तारिक जमील संकुल शिक्षक उमर फारूक,सायरा,गजाला खान,तसनीम फातमा,मीनाक्षी शर्मा,विरासत अली,पूनम त्यागी,पवन कुमार,संजय कुमार,नीरज शर्मा,हरीश शर्मा,कमर जहा,शमीमगोड,शबाना,सुदीप,नीरज शर्मा,शाहजबी खान,नसरीनबनो,शमानुर,मरियम,खानम,मंजू,पिंकी,ताहिरा, मनीषा कपूर चंचल,राबिया,मीनाक्षी,सुजाता, शिक्षा मित्र,शिक्षक व संकुल शिक्षक तथा ए.आर.पी इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments