Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सु भा स पा प्रदेश अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ रितेश मल्ल जी का के जी एम यू आगमन पर संविदा कर्मचारियों द्वारा जोरदार स्वागत...


ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान लखनऊ 

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रितेश मल्ल जी का केजीएमयू आगमन पर संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयो  और कर्मचारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । रितेश मल्ल जी इससे पूर्व से स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स संविदा कर्मियों के नेतृत्व कर रहे है । मा ओम प्रकाश राजभर जी द्वारा पार्टी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने से कर्मचारी काफी खुश है और उनके एक उम्मीद जगी है कि आउटसोर्स कर्मचारी की वेतन तथा समायोजन संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दे को पार्टी सरकार के पास रखेगी और आउटसोर्स कर्मचारी जो अल्प वेतन और अल्पावधि की नौकरी में कार्य कर रहे हैं  ऐसे बेड लोगों का उद्धार होगा इसके साथ ही वर्ष 2001 तक के अस्थाई कर्मियों के समायोजन किए जाने वाली व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाएगा ।

प्रदेश अध्यक्ष मल्ल ने कहा कि हम आउटसोर्सिंग व्यवस्था को भली भांति जानते हैं इसमें तमाम समस्याएं हैं जिस पर सरकार को कार्य करने की जरूरत है। हम लोग प्रयास करेंगे जिससे कर्मचारियों का भला हो सके ।

स्वागत कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह , मनोज कुमार , सुभाष भारती ,उमेश यादव,, सतीश चंद चौहान , अजय पाल,राजीव, निशा,संतोष कुमारी,प्रीति, शैलेन्द्र चौहान, एस एन पाठक,विकास,प्रतीक चौबे,गीतेश, आदि के साथ में सैकड़ो कर्मचारी लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments