Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ विकास प्राधिकरण कुछ से नाराज़ तो कुछ पर मेहरबान

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्य पाल सिंह✍️

काकोरी क्षेत्र से चौकाने वाली बड़ी खबर। आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लाइन पर कठिगरा और बड़ा गाँव में ल वि प्रा की कहानी बड़ी अजीब चल रही है। जहाँ एक तरफ lda बिल्डिंग को सील कर रहा है लेकिन lda के कुछ अधिकारियो से लेनदेन कर सील इमारत में दिन रात निर्माण कार्य जारी है लेकिन LDA प्रशासन आंख बंद कर बैठा है दूसरी तरफ LDA द्वारा कुछ माह पूर्व सील की गयी बिल्डिंग में ट्रेडर्स की दुकान खुलेआम चलायी जा रही है। सोचने वाली बात ये है कि रोज़ LDA की टीम आना जाना उस तरफ से होता है उसके बावज़ूद भी उसकी नज़र क्यों नहीं पड़ती। इससे साफ पता चलता है जो भी अवैध निर्माण जारी है उसमे LDA की पूरी पूरी संलिप्तता होने की सम्भावना है।

Post a Comment

0 Comments