Hot Posts

6/recent/ticker-posts

PDA चौपाल में जुटी भारी भीड़, 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का लिया संकल्प

 

भटगांव, सरोजनी नगर (लखनऊ): समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने और पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDA) समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से आज भटगांव में आयोजित PDA चौपाल में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी मजदूर सभा लखनऊ के जिला अध्यक्ष और PDA आंदोलन के प्रथम यात्री ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू ने किया।

चौपाल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा केवल समाजवादी पार्टी ही कर रही है। उन्होंने PDA समाज के लोगों से 2027 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

सी.एल. वर्मा ने कहा, "बीजेपी सरकार ने हमेशा धर्म की आड़ में PDA समुदाय के अधिकारों और रोजगार को खत्म करने की कोशिश की है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए हम एकजुट होकर संघर्ष करें।"

PDA के एकजुट होने का संदेश

चौपाल का संचालन करते हुए ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू ने कहा कि, "PDA का वोट लेकर भाजपा सरकार हमेशा हमारे अधिकारों को कुचलने का काम करती है। लेकिन अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी बाबा साहेब के विचारों के साथ आगे बढ़कर 2027 में एक बार फिर सरकार बनाएगी।"

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार और आरक्षण की बात उठाने पर सरकार धर्म का चोला पहन लेती है और मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश करती है।

मुख्य वक्ताओं का संदेश

चौपाल में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने PDA समाज को एकजुट होने और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रामऔतार धीमान (राष्ट्रीय सचिव, बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी), त्रिवेणी पाल (प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी), हरिशंकर यादव (वरिष्ठ समाजवादी नेता), मनोज पाल (जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग), रामप्रकाश यादव (पूर्व अध्यक्ष, लोहिया वाहिनी) ने अपने विचार रखे।

सभी वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को सच्चे अर्थों में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए इसे समाज के कमजोर वर्गों के लिए घातक बताया।

भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति

चौपाल में भटगांव पंचायत और आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थे। इनमें राजेंद्र गौड़ (पूर्व प्रधान), विनय चौरसिया, अन्वर अंसारी, मुन्ना गुप्ता, ब्रम्ह प्रकाश वर्मा, राधेश्याम गौड़, कमलेश रावत (BDC), लाखन रावत, महादेव रावत, प्रदीप चौधरी, कमल चंद, संतोष यादव (सभासद), गोविंद यादव (सभासद), जगमोहन यादव, दिलीप चौधरी, विकास कनौजिया, शिवनंदन रावत, दुर्गेश कनौजिया, विपिन कुमार (नोखेलाल), और अनस सिद्दीकी जैसे प्रमुख लोग शामिल हुए।

सभी लोगों ने एक स्वर में 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार लाने और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का महत्व

इस कार्यक्रम ने समाजवादी पार्टी के समर्थन में PDA समाज को एकजुट करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित किया। ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू और अन्य वक्ताओं के आह्वान के बाद उपस्थित लोगों ने आगामी चुनावों में भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

PDA चौपाल को लेकर लोगों में उत्साह था, और सभा के समापन पर बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को आगे बढ़ाने और समाजवादी विचारधारा के समर्थन में संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments