Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फेसबुक पोस्ट के माध्यम से की गई बदनाम करने की साजिश पर 'सच की आवाज वेब न्यूज' की सख्त चेतावनी, भेजा जाएगा लीगल नोटिस



सच की आवाज वेब न्यूज, प्रधान संपादक शोएब एवं संवाददाता कल्लू उर्फ रजनीश यादव के विरुद्ध ब्रजेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया (Facebook) पर की गई झूठी, भ्रामक और मानहानिपूर्ण पोस्ट पर अब संस्था ने कड़ा रुख अपनाया है

संस्था ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह पोस्ट न केवल पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि यह भारतीय कानून के अंतर्गत दंडनीय अपराध भी है। उक्त पोस्ट में बिना किसी साक्ष्य के झूठे आरोप लगाकर, पत्रकारों को बदनाम करने, धमकाने और संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की साज़िश की गई है।

पत्रकारों पर झूठे आरोप, कानून के खिलाफ अपराध
संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रजेश कुमार द्वारा की गई इस हरकत में भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं स्पष्ट रूप से लागू होती हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • धारा 499/500 – मानहानि
  • धारा 503 – आपराधिक धमकी
  • धारा 505 – सामाजिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश
  • आईटी अधिनियम की धारा 66A – इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपमानजनक सामग्री का प्रसारण

इन धाराओं के तहत ब्रजेश कुमार के विरुद्ध भेजा जाएगा लीगल नोटिस, जिसमें 24 घंटे के भीतर सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने और सार्वजनिक माफ़ी मांगने की चेतावनी दी जाएगी।

संस्था ने स्पष्ट किया है कि यदि ब्रजेश कुमार ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध मानहानि का वाद, साइबर क्राइम शिकायत और आपराधिक कार्यवाही तत्काल की जाएगी। साथ ही ₹10 लाख तक की मानहानि क्षतिपूर्ति की मांग भी की जा सकती है।

पत्रकारों को डराने की कोशिश नाकाम होगी
संवाददाता कल्लू उर्फ रजनीश यादव ने कहा कि पत्रकारिता का धर्म सिर्फ सच्चाई को उजागर करना है। किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले स्थानीय लोगों के वीडियो, शिकायत पत्र और मौके की स्थिति के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। यदि कोई असत्य बात को सच बताकर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करेगा, तो उसे कानून का सामना करना ही पड़ेगा।

सच की आवाज वेब न्यूज ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक पोस्टों से सावधान रहें, और किसी भी प्रकार की खबर पर भरोसा करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर परखें।

संस्था लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास रखती है, लेकिन पत्रकारों को डराने और बदनाम करने की साजिश को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संस्था ने स्पष्ट कर दिया है कि अब इस मामले को कानूनी अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments