स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 19 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को विकासखंड खुटार अंतर्गत सिमरा वीरान स्थित जिला गौसदन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौसदन में कुल 441 गोवंश मौजूद पाए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मृत और बीमार गोवंशों की स्थिति की जानकारी ली और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में पशु चिकित्सकों की ड्यूटी नियमित रूप से लगाई जाए। उन्होंने गौसदन में मौजूद तीन बीमार गोवंशों की स्थिति का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गौशाला में नियुक्त केयरटेकर के कार्य की जानकारी ली और निर्देशित किया कि गोवंशों के लिए चारे की उचित व्यवस्था, स्वच्छता और देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे सही दिशा में हों, जिससे कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रभावी निगरानी की जा सके।
उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि गोसेवा में सुधार लाएं, परिसर में खड़ंजा लगवाएं और गोबर का नियमित निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गौशाला में कार्यरत केयरटेकरों की ड्यूटी का चार्ट बनाया जाए, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर और कार्य का समय स्पष्ट रूप से दर्ज हो।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी पुवायां चरित्रा निर्वाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह, और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments