Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने हाई-रिस्क रीनल ट्रांसप्लांट किया सफल, पेश की बेहतरीन टीमवर्क की मिसाल

ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान

लखनऊ (वि)। राजधानी लखनऊ स्थित चंदन हॉस्पिटल में चिकित्सकों की बहुविभागीय टीम ने एक गंभीर रूप से बीमार मरीज का हाई-रिस्क रीनल ट्रांसप्लांट (गुर्दा प्रत्यारोपण) कर सफलता की नई मिसाल कायम की है।

जानकारी के अनुसार, मरीज की प्रारंभिक जांच नेफ्रोलॉजी टीम द्वारा की गई। ट्रांसप्लांट से एक माह पूर्व मरीज की एंजियोप्लास्टी कर कार्डियोलॉजी विभाग ने स्टंट लगाया, क्योंकि मरीज हृदय संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था। मरीज ब्लड थिनर पर था, फिर भी यूरोलॉजी टीम ने जोखिम उठाते हुए सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

सर्जरी के बाद एंडोक्राइनोलॉजी विभाग ने मरीज के डायबिटीज को नियंत्रित कर उसकी स्थिति को स्थिर बनाए रखा। इस प्रकार अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों के बेहतर समन्वय से न केवल सर्जरी सफल रही, बल्कि मरीज को सामान्य क्रिएटिनिन स्तर के साथ स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।

चंदन हॉस्पिटल के इस कार्य ने चिकित्सा क्षेत्र में समर्पण और दक्षता का एक आदर्श प्रस्तुत किया है, जिसे मरीज और परिजनों ने अत्यंत सराहनीय बताया।

Post a Comment

0 Comments