स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराध रोकधाम, गिरफ्तारी वाँछित अभियुक्त के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त व पीड़िता/अपहर्ता को घर से लाने वाले 01 सहअभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 18.08.2025 को वादी की लिखित सूचना के आधार पर थाना पुवायाँ पर अभियुक्त दीपेन्द्र कुमार पुत्र बिनोद कुमार नि0 ग्राम जठियापुर बुजुर्ग, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 611/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री कपिल देव द्वारा प्रारम्भ की गयी । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त की अपहर्ता/पीड़िता को बरामद कर साक्ष्य संकलन एकत्र किये गये साक्ष्य के आधार पर अभियोग में अभियुक्त अनुज शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी ग्राम जठियापुर बुजुर्ग थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर का नाम प्रकाश मे आया तथा धारा 87/65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) व 16/17 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी तथा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना अभियुक्त दीपेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध धारा 137(2)/87 बीएनएस व 16/17 पॉक्सो एक्ट तथा अभियुक्त अनुज शर्मा उपरोक्त के विरूद्ध धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में सम्पादित की गयी ।
आज दिनांक 24.08.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.दीपेन्द्र पुत्र विनोद उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम जठियापुर बुजुर्ग, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर 2.अनुज शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम जठियापुर बुजुर्ग, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदी रोड पर बने फ्लाईओवर से थोडी दूर पहले समय करीब 13.30 बजे इनके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. दीपेन्द्र पुत्र विनोद उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम जठियापुर बुजुर्ग, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर ।
2. अनुज शर्मा पुत्र संतोष शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम जठियापुर बुजुर्ग, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 611/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस 2023 एवं 3/4(2) व 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 श्री कपिल देव
का0 2627 कपिल
का0 2793 अनिल कुमार
0 Comments