Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र व कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ महोदया के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों के सत्यापन तथा अवैध हथियारों के दुरुपयोग व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 24.08.2025 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने अभियुक्त अमन पुत्र प्रेमचन्द्र यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम जडौली, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर को ग्राम कटका से ग्राम कटका जाने वाले मार्ग पर, करीब 20 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के समय अभियुक्त की तलाशी ली गई, जिसमें उसकी पैंट से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज तथा शर्ट की जेब से 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए समय करीब 22:44 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


👉 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: अमन पुत्र प्रेमचन्द्र यादव

उम्र: 23 वर्ष

निवासी: ग्राम जडौली, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर

👉 पंजीकृत अभियोग का विवरण:

मु0अ0सं0 0628/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर

मु0अ0सं0 0625/2025, धारा 115(2)/351(2)/352 BNS, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर

👉 बरामदगी का विवरण:

01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज

01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

👉 गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान:

दिनांक 24.08.2025, समय लगभग 22:44 बजे

ग्राम कटका से ग्राम कटका जाने वाले मार्ग पर, थाना पुवायाँ क्षेत्र

👉 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

1. उ0नि0 धमेंद्र कुमार

2. हे0का0 491 रामनरेश

3. का0 1445 प्रवीण कुमार

4. का0 414 पूरन पाल

Post a Comment

0 Comments