Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता – अवैध असलहा संग अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध की रोकथाम के तहत चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अंकित वर्मा पुत्र सालिग राम, उम्र 31 वर्ष, निवासी मोहल्ला आनंदपुरम थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किए।

गिरफ्तारी 22 अगस्त 2025 को सुबह करीब 06:32 बजे बरेली–सीतापुर हाईवे पर गौशाला से आगे की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 368/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम: अंकित वर्मा पुत्र सालिग राम

उम्र: 31 वर्ष

निवासी: मोहल्ला आनंदपुरम, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर 

🔹 बरामदगी का विवरण

एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर

दो अदद नाजायज जिंदा कारतूस 315 बोर

🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त अंकित वर्मा एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, मारपीट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराध शामिल हैं।

उस पर कुल 7 आपराधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं:

1. मु0अ0सं0- 327/23 धारा 147/148/149/307/323/325/427/452/504/506 IPC

2. मु0अ0सं0- 1209/15 धारा 147/307/504/506 IPC

3. मु0अ0सं0- 3298/17 धारा 308/506 IPC

4. मु0अ0सं0- 385/18 धारा 309 IPC

5. मु0अ0सं0- 386/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

6. मु0अ0सं0- 46/21 धारा 120बी/387/452/504/507 IPC

7. मु0अ0सं0- 111/23 धारा 147/323/352 IPC

🔹 पुलिस टीम का विवरण

1. उपनिरीक्षक नितिन कुमार – थाना कोतवाली

2. कॉन्स्टेबल 2257 रोहित – थाना कोतवाली

3. कॉन्स्टेबल 2246 सोनू सिंह – थाना कोतवाली

Post a Comment

0 Comments