Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना रोजा पुलिस द्वारा एक जिला बदर अपराधी को जनपद की सीमा से किया बाहर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित जिला बदर अपराधियों को जिले से बाहर करने के अभियान के क्रम में थाना रोजा पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.08.2025 को जिला बदर अभियुक्त आजाद पुत्र मुलायम, नि0 मो0 नियाजपुर, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर को जिले से बाहर किया गया। 

थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय, जनपद शाहजहाँपुर के न्यायालय द्वारा जारी जिला बदर नोटिस राज्य बनाम आजाद उपरोक्त अन्तर्गत धारा 3(1) अधिनियम उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम, 1970 के अनुपालन के क्रम में सम्बन्धित अभियुक्त आजाद पुत्र मुलायम, नि0 मो0 नियाजपुर, थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर को उनके मस्कन पर तलाश कर आदेश बजात खास हस्ताक्षर बनवाकर उसके परिवारीजनों के समक्ष अवगत कराया गया कि आज दिनांक 25.08.2025 से 06 माह की अवधि तक जनपद शाहजहाँपुर की सीमा से बाहर रहेगा । अभियुक्त आजाद उपरोक्त को जनपद की सीमा से बाहर लखीमपुर खीरी के बार्डर पर थाना उचौलिया की सीमा में छोडा गया ।

जिला बदर अभियुक्त का विवरणः-

आजाद पुत्र मुलायम, नि0 मो0 नियाजपुर(उम्र करीब 30 वर्ष), थाना रोजा, जनपद शाहजहांपुर।  

जिला बदर अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-  

मु0अ0सं0 695/24 धारा 3/25 आयुध अधि0

मु0अ0सं0 93/22 धारा 4/25 आयुध अधि0

मु0अ0सं0 265/21 धारा 60(1) EX. Act

मु0अ0सं0 266/21 धारा 4/25 आयुध अधि0

मु0अ0सं0 409/20 धारा 8/20 NDPS Act

मु0अ0सं0 410/20 धारा 4/25 आयुध अधि0

जिला बदर करने वाली टीम का विवरणः-

1.प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार थाना रोजा शाहजहांपुर । 

2.उ0नि0 श्री सत्येन्द्र पाल सिंह थाना रोजा शाहजहांपुर । 

3.का0 845 अंकित कुमार थाना रोजा शाहजहांपुर ।

Post a Comment

0 Comments