स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना निगोही पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी इनायतपुर पुलिया, पुवाया रोड से की गई, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 17 मई 2025 को वादी ने थाना निगोही में तहरीर दी थी कि कुछ अभियुक्तगण उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गए हैं। मामले में मु0अ0सं0 257/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया और साक्ष्यों के आधार पर धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की भी बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह गिरफ्तारी एक बार फिर से शाहजहाँपुर पुलिस की कुशल रणनीति, तत्परता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है।
लखनऊ
0 Comments