ब्यूरो रिपोर्ट: अंकुल गुप्ता, सीतापुर ✍️
सीतापुर जनपद की तहसील बिसवां अंतर्गत विकास खण्ड सकरन क्षेत्र की ग्राम पंचायत कव्वाखैड़ा स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के चौथे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर भगवान शिव की मंगल आरती के बाद ग्राम प्रधान शिवदास वर्मा की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, भीड़ का सैलाब बढ़ता चला गया।
हजारों कांवड़िए चहलारी घाट से जल भरकर नंगे पांव मंदिर तक पहुंचे और सिद्धेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगी। लोगों का विश्वास है कि यहां आकर मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं। यही कारण है कि यह स्थान आस्था का केंद्र बना हुआ है।
इस दौरान शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक अमला लगातार सक्रिय दिखा।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को एक प्राचीन धार्मिक स्थल माना जाता है और सावन के हर सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहती है।
0 Comments