ब्यूरो रिपोर्ट: दर्शन गुप्ता ✍🏻
लखनऊ के नौबस्ता क्षेत्र में श्री सिद्धिविनायक युवा मंडल द्वारा आयोजित गणेश जन्मोत्सव का समापन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुआ। बप्पा की भव्य विसर्जन यात्रा ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गणेश जी के दर्शन और विसर्जन यात्रा में शामिल होने के लिए उमड़ पड़ी। नौबस्ता से शुरू हुई यह शोभायात्रा खाला बाजार, विक्टोरिया स्ट्रीट, नक्खास, चौक होते हुए कुड़ियाघाट तक पहुंची। यात्रा में जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाए गए थे और श्रद्धालुओं को प्रसाद एवं शीतल जल वितरण किया गया।
🎶 उल्लास और उमंग
विसर्जन यात्रा ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों से गूंज उठी। युवा और बच्चे बप्पा के जयकारों के साथ जमकर नाचे। पूरा माहौल “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के उद्घोष से गुंजायमान रहा।
🎭 झांकी बनी आकर्षण
इस बार यात्रा का मुख्य आकर्षण शिव-पार्वती की भव्य झांकी रही। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस झांकी को देखने और फोटो खींचने के लिए रुके। झांकी ने यात्रा को धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से समृद्ध किया।
🏆 मटकी फोड़ प्रतियोगिता
विसर्जन यात्रा के दौरान परंपरागत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। मंडल के युवाओं ने ऊंचाई पर टंगी मटकियों तक पहुंचने के लिए पिरामिड बनाए और साहस व उत्साह के साथ उन्हें फोड़कर अपनी खुशी व्यक्त की। जगह-जगह लगी मटकियों ने माहौल को और जीवंत बना दिया।
🙏 भावुक विदाई
कुड़ियाघाट पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने आंसुओं और जयकारों के बीच गणपति बप्पा का विसर्जन किया। कई श्रद्धालु भावुक हो गए और अगले वर्ष बप्पा के पुनः आगमन की कामना की। इस दौरान मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा, व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा।
🏅 मंडल की भूमिका
पूरे आयोजन में श्री सिद्धिविनायक युवा मंडल की भूमिका सराहनीय रही। मंडल के युवाओं ने न केवल यात्रा का संचालन किया बल्कि मटकी फोड़, झांकियों और श्रद्धालुओं के स्वागत की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई।
0 Comments