Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नो हेलमेट-नो पेट्रोल: शाहपुर स्थित मारुति पेट्रोल पम्प पर नया नियम लागू

 

ब्यूरो रिपोर्ट अंकुल गुप्ता


सकरन (सीतापुर)।
परिवहन विभाग सीतापुर के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाहपुर स्थित मारुति पेट्रोल पम्प ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अब इस पम्प पर बिना हेलमेट के किसी भी बाइक सवार को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

पम्प संचालक ने साफ घोषणा की है कि आज दिनांक 02 सितम्बर 2025, मंगलवार से यह नियम सख्ती से लागू रहेगा। पम्प प्रबंधन ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट न केवल वाहन चालक की सुरक्षा का कवच है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में जीवन रक्षा का सबसे बड़ा सहायक भी है।

सड़क सुरक्षा की दिशा में सार्थक पहल

देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में हेलमेट का उपयोग न करना शामिल है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मारुति फिलिंग स्टेशन शाहपुर सांडा ने यह कदम उठाया है। पम्प संचालक का कहना है कि ग्राहक की सुरक्षा, राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी है और इसीलिए “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा।

ग्राहकों से अपील

पम्प संचालक ने बाइक सवारों से विनम्र आग्रह किया है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और बिना हेलमेट के कभी भी दुपहिया वाहन न चलाएं। नियम का उल्लंघन करने वालों को अब पम्प से फ्यूल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

यह कदम जहां क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएगा, वहीं लोगों को अनुशासन में रहकर यातायात नियमों का पालन करने की दिशा में प्रेरित करेगा।




Post a Comment

0 Comments