Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दशहरा मेले को लेकर 3 दिन तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन खिरनीबाग व ओसीएफ रामलीला मैदान क्षेत्र में लागू होगी विशेष यातायात व्यवस्था


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 29 सितम्बर 2025।
जनपद में आयोजित होने वाले दशहरा मेला और रावण दहन कार्यक्रम (01, 02 और 03 अक्टूबर 2025) को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। खिरनीबाग रामलीला मैदान और ओसीएफ रामलीला मैदान में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए शाम 5 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


🚫 प्रतिबंधित मार्ग

  • इस्लामिया तिराहा से खिरनीबाग चौराहा की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित।
  • जीआईसी तिराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तिराहा से खिरनीबाग चौराहा की ओर आने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित।
  • हिन्दुस्तान प्रेस तिराहा से अल्का गेस्ट हाउस व विस्मिल पार्क की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित।
  • हथौड़ा चौराहा से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन दियूरिया मोड़ – रिंग रोड से डायवर्ट किए जाएंगे।
  • मछली मार्केट तिराहा, नव ज्योति अस्पताल/शहवाजनगर तिराहा से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित।
  • पीडब्ल्यूडी तिराहा – डिपो तिराहा, ग्वाल टोली – डिपो तिराहा, रोडवेज – दुर्गा तिराहा – डिपो तिराहा मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे।
  • त्रिमूर्ति तिराहा/कवि मूर्ति तिराहा से दुर्गा तिराहा की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित।
  • रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:
    • शहर से आने वाले वाहन लालइमली चौराहा – मालगोदाम रोड होकर जाएंगे।
    • राजघाट व कनौजिया तिराहा की ओर से आने वाले वाहन हद्दफ चौकी – सुभाष चौराहा – मालगोदाम रोड से जाएंगे।
    • हथौड़ा चौराहा की ओर से आने वाले वाहन रिंग रोड – मछली मार्केट तिराहा – महिला थाना तिराहा से रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे।

🅿 पार्किंग व्यवस्था

प्रशासन ने मेले में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है:

  1. ओसीएफ मंदिर के पीछे (ग्वाल टोली) – निगोही की ओर से आने वाले वाहन।
  2. एनसीसी तिराहा ग्राउंड – मऊखालसा की ओर से आने वाले वाहन।
  3. ओसीएफ मस्जिद के पास मैदान – बण्डा, पुवायां, सिंधौली से आने वाले वाहन।
  4. राममूर्ति वर्मा की कोठी के सामने मैदान – रौजा व हथौड़ा से आने वाले वाहन।
  5. जेल रोड के पीछे पार्किंग – अंटा चौराहा से आने वाले वाहन।
  6. हिन्दुस्तान प्रेस तिराहा (तिकुनिया खाली मैदान) – वहां से आने वाले वाहन।
  7. कचहरी पार्किंग – केवल मेला ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के लिए।

👉 पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे तय रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, ताकि दशहरा मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।


Post a Comment

0 Comments