स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
अयोध्या धाम, 19 अक्टूबर 2025:
“स्वागतम् ते महाबाहो सीतया सह राघव।
अयोध्यां पुनरागत्य हर्षयस्व जनं प्रभो॥”
इन पावन शब्दों के साथ अयोध्या धाम की धरती आज पुनः प्रभु श्रीराम के जयघोषों से गूंज उठी।
#UPCM योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक विमान (हेलीकॉप्टर) से अवतरित हुए प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के स्वरूपों का अयोध्या की पावन भूमि पर ससम्मान स्वागत किया।
इस अवसर पर भरत मिलाप कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम और भरत के मिलन का अलौकिक दृश्य देखकर सम्पूर्ण जनसमूह भावविभोर हो उठा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्वयं प्रभु श्रीराम के रथ को खींचकर रामकथा पार्क के मंच तक पहुंचाया।
इसके उपरांत मंच पर पूजन, वंदन एवं आरती की गई, जहां दीपों की पंक्तियों से पूरा परिसर आलोकित हो उठा।
जैसे ही प्रभु श्रीराम का रथ मंच पर पहुंचा, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा आरंभ हुई — मानो स्वयं देवगण प्रभु श्रीराम के स्वागत में पुष्प अर्पित कर रहे हों।
पूरा अयोध्या धाम भक्ति, उल्लास और दिव्य प्रकाश से नहाया हुआ दिखाई दिया।
दीपोत्सव-2025 के इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों श्रद्धालु एवं पर्यटक सम्मिलित हुए, जिन्होंने दीपों की लौ के साथ प्रभु श्रीराम की अयोध्या वापसी का उत्सव मनाया।
0 Comments