Hot Posts

6/recent/ticker-posts

📰 थाना जलालाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो शातिर अभियुक्त अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 08 नवम्बर 2025।

जनपद शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना जलालाबाद क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना जलालाबाद पुलिस टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को दो देशी तमंचे .315 बोर व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

🔹 पहली गिरफ्तारी:
पुलिस टीम ने नूर मोहम्मद पुत्र बीसमीर (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम कटघरा, थाना हरियावा, जनपद हरदोई (वर्तमान में निवासी शान्तिपुरम कॉलोनी, शाहजहाँपुर) को सरैया मोड़ से भामाशाह पार्क की ओर जाते समय रात लगभग 9:52 बजे गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ।
इस संबंध में मु0अ0सं0 546/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🔹 दूसरी गिरफ्तारी:
इसी क्रम में पुलिस टीम ने उमेश पुत्र स्व. सूरजपाल (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर को ग्राम तिकोला मोड़ से रात 9:34 बजे गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के पास से भी एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ।
इस मामले में मु0अ0सं0 545/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

🔹 शातिर अपराधी निकले दोनों अभियुक्त:
गिरफ्तार नूर मोहम्मद और उमेश दोनों पर पहले से ही एकाधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध शस्त्र, गैंग एक्ट और BNS की गंभीर धाराएं शामिल हैं।
नूर मोहम्मद के खिलाफ 15 आपराधिक मुकदमे जबकि उमेश के विरुद्ध 8 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।

🔹 बरामदगी का विवरण:

  • 02 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर
  • 02 अदद जीवित कारतूस

🔹 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक — श्री राजीव कुमार
  2. उपनिरीक्षक — सुधीर कुमार
  3. उपनिरीक्षक — संजीव कुमार
  4. हेड कांस्टेबल — उवैश (371)
  5. कांस्टेबल — आनंद (2738)
  6. कांस्टेबल — राजकुमार (2160)
  7. कांस्टेबल — रोहित कुमार (1976)
    थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर

👉 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने थाना जलालाबाद पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है और अपराध नियंत्रण के लिए इसी प्रकार की सघन कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments