Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का दो दिवसीय शाहजहाँपुर दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का जनपद शाहजहाँपुर का दो दिवसीय दौरा 9 और 10 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, मा० मंत्री जी 9 नवम्बर (रविवार) को सुबह 07:30 बजे लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा वाया सीतापुर प्रस्थान करेंगे और 10:30 बजे रौजा मठिया कॉलोनी, शाहजहाँपुर पहुंचेंगे। इसके उपरांत 11:30 बजे वे श्री अरविन्द शर्मा उर्फ बल्लू के नवीन प्रतिष्ठान “मंगलम् पैलेस बैंक्वेट हॉल” के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

इसके बाद मंत्री जी “अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रौजा शुगर वर्क्स” में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन पंकज गोयनका, अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है।
शाम को मंत्री जी रामलीला मैदान, शाहजहाँपुर में आयोजित “यूनिटी मार्च” का शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा अंटा चौराहा, अनजान चौकी, बहादुरगंज, सदर बाजार होते हुए गदियाना पहुंचेगी, जहां सायं 5 बजे सार्वजनिक सभा के साथ इसका समापन होगा।
इस दौरान शाहजहाँपुर के सांसद श्री अरुण सागर भी यात्रा में सम्मिलित रहेंगे।

मंत्री जी का स्थानीय कार्यक्रमों के उपरांत रात्रि विश्राम शाहजहाँपुर में रहेगा और 10 नवम्बर को निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात सायं 9 बजे स्टाफ कार द्वारा वाया सीतापुर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।


Post a Comment

0 Comments