Hot Posts

6/recent/ticker-posts

📰 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ईआरओ (ERO) और एईआरओ (AERO) अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने खंडवार एईआरओ से फॉर्म वितरण की प्रगति रिपोर्ट ली और बीएलओ (BLO) के कार्य निष्पादन की स्थिति का विस्तृत मूल्यांकन किया।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि —

“पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता के साथ समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें।”

उन्होंने निर्देश दिए कि सुपरवाइजर व बीएलओ से प्रतिदिन संवाद स्थापित किया जाए और जो बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं, उनका कारण स्पष्ट किया जाए।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि —

“जो बीएलओ कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए।”

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक, जो बीएलओ के रूप में नियुक्त हैं, उनकी सेवा समाप्त की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत ईएफएस वितरण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

“जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया — पुनरीक्षण कार्य में ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई।”

Post a Comment

0 Comments