Breaking News

एपीडा कार्यशाला में कृषि एवं उद्यान फसलों के निर्यात की संभावनाओं पर मंथन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 26 दिसंबर।

जिले में कृषि एवं उद्यान उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को विकास भवन सभागार, शाहजहाँपुर में एपीडा (APEDA) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में कृषि एवं उद्यान फसलों के आयात–निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा करना तथा किसानों और संबंधित हितधारकों को निर्यात प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यशाला में जिले के शीतगृह स्वामी, उन्नतशील किसान, एफपीओ से जुड़े प्रतिनिधि एवं अन्य कृषक बंधुओं ने प्रतिभाग किया। एपीडा से आए विशेषज्ञ श्री आलोक कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को एपीडा की योजनाओं, पंजीकरण प्रक्रिया, गुणवत्ता मानकों तथा कृषि उत्पादों के निर्यात हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए निर्यात के व्यावहारिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक ने हॉर्टिनेट (HortiNet) पोर्टल पर पंजीकरण के महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से किसान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। वक्ताओं ने भविष्य में इस प्रकार के और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला में विधायक जलालाबाद प्रतिनिधि श्री शिव प्रकाश वर्मा, उप कृषि निदेशक श्री पी.के. मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेन्द्र मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री विकास किशोर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार सहित मंडी परिषद के अधिकारी, शीतगृह स्वामी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कंसल्टेंट श्री गोविंद नारायण मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments