Breaking News

प्रमुख सचिव मनीष चौहान 29 दिसंबर को करेंगे शाहजहांपुर का दौरा चिकित्सा महाविद्यालय, धान खरीद केंद्र व सीएम डैशबोर्ड की करेंगे समीक्षा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं नोडल अधिकारी जनपद शाहजहांपुर श्री मनीष चौहान दिनांक 29 दिसंबर 2025 को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण के दौरान वह विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:00 बजे प्रमुख सचिव स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला अस्पताल शाहजहांपुर में संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 9:30 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति, रोजा पहुंचकर धान खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

प्रातः 10:30 बजे विकास भवन सभागार में विकास, राजस्व तथा कानून एवं शांति व्यवस्था से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक एवं अद्यतन सूचनाओं के साथ उपस्थित रहें तथा निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments