Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजस्व कार्य सीधे जनता से जुड़े हैं, पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ करें कार्य: जिलाधिकारी लंबित प्रकरणों के निस्तारण, राजस्व वसूली एवं शिकायतों की गुणवत्ता पर विशेष जोर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 17 दिसंबर।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत राजस्व कार्यों, राजस्वाद एवं स्टाफ मीटिंग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला औषधि निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में राजस्व कार्यों की प्रगति, लंबित प्रकरणों की स्थिति, राजस्व वसूली, विद्युत बकाया, अवैध वाहनों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई तथा जनशिकायतों के निस्तारण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य सीधे जनता से जुड़े होते हैं, इसलिए इनका निष्पादन पूर्ण पारदर्शिता, तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि गौशालाओं के समीप स्थित चरागाहों को गौशालाओं से अटैच किया जाए तथा शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कंबल वितरण की स्थिति की जानकारी भी ली

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। प्रमाण पत्र, नामांतरण, विरासत, बंटवारा आदि मामलों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा।

राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी विभागों को तेजी से कार्य करने एवं वसूली दर में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न प्रकार के लंबित राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए, जिससे आमजन को त्वरित एवं संतोषजनक सेवाएं प्राप्त हो सकें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments