Breaking News

बिसवां पावर हाउस पर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, वादाखिलाफी का आरोप

 

ब्यूरो रिपोर्ट: शरद बाजपेई

बिसवां/सीतापुर।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन की कथित वादाखिलाफी से नाराज बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में सीतापुर जनपद के बिसवां पावर हाउस सहित सभी 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर संविदा कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और पावर कॉरपोरेशन द्वारा 29 नवम्बर 2025 को जारी किए गए कार्यवृत्त (मिनट्स ऑफ मीटिंग) की प्रतियों का दहन किया।

कर्मचारियों का आरोप है कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने अपने ही आदेशों का उल्लंघन करते हुए करीब 15 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी, वेतन निर्धारण न करना, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को बहाल न करना, घायल कर्मचारियों के कैशलेस इलाज व भुगतान में लापरवाही तथा ईपीएफ-ईएसआई जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने जैसी गंभीर अनियमितताएं की हैं।

संगठन के अनुसार इन मांगों को लेकर 26 नवम्बर 2025 को शक्ति भवन, लखनऊ में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रबंधन और संगठन के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। सहमति के तहत 55 वर्ष के नाम पर हटाए गए अनुभवी कर्मचारियों की पुनः तैनाती, वर्टिकल व्यवस्था में किसी की छंटनी न करने, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों की वापसी, घायल कर्मचारियों के उपचार खर्च का भुगतान तथा मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतन दिए जाने की जांच पर सहमति बनी थी।

हालांकि संगठन का आरोप है कि 29 नवम्बर 2025 को जारी किया गया कार्यवृत्त बैठक में बनी सहमति के अनुरूप नहीं था। इसी वादाखिलाफी के विरोध में 20 दिसम्बर 2025 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रदर्शन कर कार्यवृत्त की प्रतियों का दहन किया गया।

सीतापुर जनपद में शाम चार बजे सभी संविदा कर्मचारियों ने अपने-अपने उपकेंद्रों पर पहुंचकर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

जिला संगठन मंत्री राहुल दीक्षित ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। समझौतों का उल्लंघन कर कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों का यह विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments