ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️
लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित तकरोही चौकी क्षेत्र अंतर्गत बादशाह खेड़ा में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बीती देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे महंगे मोबाइल फोन, मोबाइल एक्सेसरीज़ तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
0 Comments