स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
निगोही
कस्बा निगोही में करंट लगने से हाईस्कूल की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोदय इंटर कॉलेज निगोही में कक्षा 10 की छात्रा 17 वर्षीय कुंवारी झलक, पुत्री मनोज कुमार वर्मा, निवासी पाल बस्ती कस्बा निगोही, सोमवार रात लगभग 8 बजे अपने मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पढ़ने के लिए गई थी। कमरे में अंधेरा होने के कारण उसने बिजली का बल्ब जलाने का प्रयास किया, इसी दौरान उसका हाथ खुले बिजली के तार से चिपक गया और वह करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ी।
शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को अचेत अवस्था में तत्काल चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी और पढ़ाई में मेधावी बताई जा रही है।
छात्रा के आकस्मिक निधन की सूचना मंगलवार सुबह जैसे ही विद्यालय प्रबंधन और सहपाठी छात्र-छात्राओं को मिली, सर्वोदय इंटर कॉलेज निगोही में शोक सभा आयोजित कर विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शोकाकुल सहपाठी छात्र-छात्राएं दिन भर मृतका के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे। मंगलवार दोपहर अतरिया श्मशान घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान भाजपा तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, नगर पंचायत निगोही अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता राजीव वर्मा, सभासद राकेश कुमार वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, वीरपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

0 Comments