Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ में भारत–दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच रद्द, दर्शकों में निराशा

 

संवाददाता: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️

लखनऊ में प्रस्तावित भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला मौसम की मार के चलते रद्द कर दिया गया। धुएं और अत्यधिक ओस के कारण टॉस में लगातार देरी होती रही। दर्शक करीब तीन घंटे तक स्टेडियम में मैच शुरू होने की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन अंततः मैच रद्द किए जाने की घोषणा कर दी गई।

मैच रद्द होने की सूचना मिलते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों में मायूसी छा गई। कई दर्शकों ने बताया कि वे दूर-दराज़ के इलाकों से खास तौर पर मैच देखने लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन बिना मैच देखे लौटना पड़ रहा है।

दर्शकों के बीच टिकट की धनराशि वापसी को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल इस संबंध में आयोजकों की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते लिया गया यह फैसला क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक साबित हुआ।

Post a Comment

0 Comments