Breaking News

शाहजहांपुर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया, थाना रोजा में हुआ भंडारे का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।

जनपद शाहजहांपुर में मकर संक्रांति का पावन पर्व पूरे श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में जगह-जगह खिचड़ी, पीली तहरी, पूरी-सब्जी के प्रसाद का वितरण किया गया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।

मकर संक्रांति के अवसर पर थाना रोजा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा भंडारे का विशेष आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागिता करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि यदि सभी पुलिस अधिकारी जनता के प्रति इसी प्रकार दयालु, संवेदनशील और मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाएं, तो सरल और सीधी-सादी जनता का वास्तविक कल्याण संभव है।


भंडारे के आयोजन में थाना रोजा के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन के दौरान क्षेत्र के कई प्रमुख एवं सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सौहार्द, सेवा और सामाजिक एकता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments