प्रधान सम्पादक मो शोएब ✍️
UP के मुज़फ्फरनगर में शादी के 35 दिन बाद ही नवविवाहिता दहेज की वेदी पर चढ़ गई। युवती के परिवार का आरोप है की नवविवाहिता रिया को उसके ससुरालजनों ने जहर देकर मार डाला। यह आरोप लगाकर FIR दर्ज कराते हुए मेरठ के बहसूमा निवासी शोकेंद्र ने बताया की उसकी बेटी रिया का विवाह मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर मिल निवासी प्रियांशु संग हुआ था। विवाह के बाद रिया पर ज़ेवर चोरी का आरोप भी लगा था। इसके बाद से ही दोनों परिवारों के रिश्ते तल्ख़ हो गए थे। अब विवाहिता की जहर के असर से मौत हो गई। युवक पक्ष ने सुसाइड की बात कही। वही लड़की के परिवार ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाया। @muzafarnagarpol
#UttarPradesh

0 Comments