Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माछरा मे परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।

  

संवाददाता तशरीफ अली। किठौर माछरा मेरठ।सोमवार 16 दिसम्बर 2024 को माछरा सी.एस.सी.चिकित्सा अधिक्षक डॉ.श्री तरुण राजपूत जी व श्री धीरज सिंह सहायक शोध अधिकारी माछरा द्वारा आज माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नंगली अब्दुल्ला गोविंदपुरी बहरोड़ा के परिषदीय स्कूलों में मध्यान भोजन छात्र उपस्थित अध्यापक उपस्थित एवं कंपोजिट ग्रांट आदि को चेक किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से स्वच्छता व उनके उत्तम स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे।सभी प्रश्नों के जवाब बच्चों ने बहुत ही कुशलता पूर्वक ढंग से दिये तो डॉ तरुण राजपूत जी ने बच्चों के जवाबो की सराहना की। आरपी अमित कुमार ने भी स्कूल में प्रेरणा ऐप को समझाया तथा स्कूल को नहीं फोन करने पर चर्चा कर आने वाली त्रुटियां से अवगत कराया इस दौरान कविता त्यागी उमेश कुमार जावेद अली,बीना देवी(ई.अ) मोना त्यागी पंकज रानी डाबरे,पूनम त्यागी विरासत अली सुदीप कुमार संजय कुमार पवन कुमार मनीषा कपूर नसीम खातून वैष्णो देवी मो.आरिफ तशरीफ़ अली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments