Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने को पुलिस तकनीकी रूप से सशक्त

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी क्षमताओं में विस्तार किया गया। तीन नए कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को टैबलेट एवं उप निरीक्षकों को मोबाइल फोन वितरित किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर तथा क्षेत्राधिकारी लाइन भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पुलिसिंग में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। यह पहल जनपद में कानून के समुचित पालन और नागरिकों को बेहतर सेवा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


Post a Comment

0 Comments