Hot Posts

6/recent/ticker-posts

🚨 काकोरी पुलिस की बड़ी सफलता, अन्तरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश – सात शातिर चोर गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश 

। राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना काकोरी की टीम ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तरजनपदीय चोरों के एक संगठित गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले हथियार और औजारों के साथ-साथ चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।

📌 कैसे हुआ खुलासा?

17 सितम्बर की रात ग्राम सकरा, थाना काकोरी में एक ही रात चार घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। चोरों ने घरों से नकदी, मोबाइल फोन और यहां तक कि मंदिर की दान पेटी भी चुरा ली थी। पीड़ित ग्रामीणों ने थाना काकोरी में अलग-अलग तहरीरें दीं।

गंभीर घटनाओं को देखते हुए थाना प्रभारी सतीश राठौर ने तत्काल चार टीमों का गठन किया। पुलिस लगातार क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वही चोर ऑटो में बैठकर फिर से वारदात करने आ रहे हैं।

कठिंगरा अंडरपास के पास घेराबंदी कर पुलिस ने ऑटो को रोका। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे, लेकिन करीब 23:40 बजे नहर किनारे से सातों चोरों को पकड़ लिया गया।

👥 गिरफ्तार आरोपी

  1. विनोद वर्मा (जनपद सीतापुर)
  2. इन्दल (जनपद सीतापुर)
  3. धनेश पासी (जनपद सीतापुर)
  4. रामखेलावन (जनपद सीतापुर)
  5. मनोहर उर्फ दिनेश (जनपद सीतापुर)
  6. नरेश (जनपद सीतापुर)
  7. विमल (जनपद बाराबंकी)

ये सभी आरोपी लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर और आसपास के जिलों में चोरी व लूट की वारदातों में लिप्त रहे हैं। इनके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

🔍 बरामद सामान

  • 03 टॉर्च
  • 02 प्लास
  • 01 हथौड़ा
  • 02 आरी पत्ते
  • 01 लोहे की रॉड
  • 02 चाकू
  • चोरी गए मोबाइल और मंदिर की दान पेटी

👮 पुलिस की टीम

इस सफलता में शामिल टीम :

प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर

उपनिरीक्षक छत्रजीत सिंह, अंकित यादव, प्रदीप यादव, उस्मान ख़ान, शैलेष तिवारी

कांस्टेबल देवेन्द्र लवानियाँ, गजेन्द्र कुमार, रोहित यादव, गौरव भदौरिया, सौरभ कुमार

चालक संगलदीप

📣 पुलिस का बयान

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और लंबे समय से संगठित होकर चोरी करते आ रहे थे। इनके गैंग के अन्य साथियों की तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

🌐 स्थानीय असर

ग्राम सकरा और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में थे। गैंग की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और काकोरी पुलिस की सराहना की।


Post a Comment

0 Comments