योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में गेहूं की उत्पादकता और फसल बीमा की स्थिति का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट (CCE) किया। उप कृषि निदेशक के निर्देशानुसार, विषय वस्तु विशेषज्ञ (सदर) और बीज भंडार प्रभारी (भावलखेड़ा) की देखरेख में विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत सुतनेरा में गेहूं की फसल कटाई का विश्लेषण किया गया।
फसल की उत्पादकता का किया गया परीक्षण
निरीक्षण के दौरान सुतनेरा गांव के कृषक बांके लाल के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के समबाहु त्रिभुज (10×10×10 मीटर) प्लॉट का चयन किया गया। बीज भंडार प्रभारी ने CCE एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई कराई और इसके बाद गेहूं की पिटाई कराकर तौल की प्रक्रिया पूरी कराई।
फसल तौलने के बाद 22.800 किलोग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई, जिससे खेत की उत्पादकता का अनुमान लगाया गया। इस दौरान बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम ने भी क्रॉप कटिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया और ऑनलाइन फीडिंग से जुड़ी जानकारी ली।
किसानों को फसल बीमा कराने की अपील
निरीक्षण के दौरान बीज भंडार प्रभारी ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अचानक प्राकृतिक आपदाओं या किसी अन्य कारण से फसल क्षति की स्थिति में बीमा किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल ऊषा, राजस्व निरीक्षक राम स्वरूप, अन्य ग्रामीण और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि विभाग द्वारा इस तरह के निरीक्षण से किसानों को उनकी फसलों की सही उत्पादकता का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी, जिससे वे अपनी भविष्य की खेती योजनाओं को बेहतर तरीके से बना सकें।
0 Comments