Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का प्रमोशन, बने वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रेणी-1

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 02 अप्रैल 2025। जिला कारागार शाहजहांपुर में तैनात जेल अधीक्षक मिजाजी लाल का प्रमोशन वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रेणी-1 के पद पर हो गया है। उत्तर प्रदेश शासन की उच्च स्तरीय विभागीय प्रोन्नति समिति की 28 मार्च 2025 को हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। वरिष्ठता एवं बेदाग सेवा रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें इस पदोन्नति के लिए चुना गया।

बेहतरीन सेवा रिकॉर्ड के लिए मिल चुके हैं कई प्रतिष्ठित सम्मान

श्री मिजाजी लाल का संपूर्ण सेवा रिकॉर्ड सराहनीय रहा है। उन्हें राष्ट्रपति पदक, राज्यपाल पदक, पुलिस महानिदेशक के सिल्वर, गोल्ड एवं डायमंड पदक मिल चुके हैं। इसके अलावा, पुलिस महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र, विभिन्न जिलों में तैनाती के दौरान जिला अध्यक्ष और जिलाधिकारी द्वारा सम्मान पत्र भी प्रदान किए गए हैं।

इन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों द्वारा भी सम्मानित किया गया है। पिछले वर्ष उन्हें केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे द्वारा कन्वेंशन हॉल, नई दिल्ली में "सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय सम्मान" से नवाजा गया था। इसके अलावा, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों और औद्योगिक समूहों द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

जेल सुधारों के लिए जाना जाता है नाम

प्रदेश में श्री मिजाजी लाल को जेल सुधारों के लिए एक सशक्त अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके कार्यकाल में उन्हें प्रदेश की अति संवेदनशील जेलों में तैनात किया गया, जहां उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता और सूझबूझ से बेहतर संचालन किया।

उन्होंने बागपत, मुजफ्फरनगर जैसी अपराध-प्रभावित जेलों से लेकर सोनभद्र जैसी नक्सल-प्रभावित जेलों तक सफलतापूर्वक व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया। उनकी कार्यशैली से जनमानस में जेल प्रशासन की छवि सकारात्मक रूप से बदली।

कैदियों के पुनर्वास में निभाई अहम भूमिका

श्री मिजाजी लाल ने जेल सुधार कार्यक्रमों के तहत गरीब एवं असहाय बंदियों की मदद कर उनके पुनर्वास की दिशा में कार्य किया। उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए गए कार्यों को अपनाकर हजारों बंदियों ने अपराध की दुनिया छोड़कर एक नया जीवन शुरू किया।

शाहजहांपुर जेल में भी उनके कार्यकाल के दौरान कई अहम बदलाव किए गए। उन्होंने कारागार को केवल एक दंडात्मक स्थान से सुधार गृह के रूप में स्थापित किया, जिससे जेल की छवि जनमानस में सकारात्मक रूप से बदली।

उत्तर प्रदेश शासन ने 1 अप्रैल 2025 को जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश शासन ने 1 अप्रैल 2025 को उनके प्रमोशन का आदेश जारी किया। उनके इस प्रमोशन से जेल प्रशासन में हर्ष का माहौल है। जनपद शाहजहांपुर और अन्य जिलों में उन्हें एक लोकप्रिय एवं जनहितकारी अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

Post a Comment

0 Comments