Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फिल्म 'श्री' के सेट पर पहुंचे चर्चित बॉलीवुड अभिनेता सौरभ दुबे

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर'तेरे नाम', 'एनिमल', 'भूल भुलैया' जैसी चर्चित फिल्मों और कई लोकप्रिय टीवी सीरियलों में प्रमुख भूमिकाएं निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता सौरभ दुबे इन दिनों शाहजहांपुर में हैं। वह सनातन संस्कृति पर आधारित फिल्म ‘श्री’ की शूटिंग के सिलसिले में शहर पहुंचे।

सौरभ दुबे इस फिल्म में एक संत की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘श्री’ जंबोरी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है और इसे डायरेक्टर अनुगा खंडेलवाल और प्रोड्यूसर सुभाष शुक्ला के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है।

शूटिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सौरभ दुबे ने कहा, “यह फिल्म एक अनूठे विषय पर आधारित है, जिसे दर्शक निश्चित रूप से पसंद करेंगे। इस तरह की फिल्मों का निर्माण साहसिक कार्य है और इसके लिए निर्देशक व निर्माता की सराहना की जानी चाहिए।”

लखनऊ निवासी सौरभ दुबे ने बताया कि वह पिछले 35 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और अब तक उन्होंने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन ‘श्री’ की कहानी उनके करियर की सबसे अलग और खास कहानी है।

युवाओं के लिए संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “संदेश फ्री का होता है, इसलिए लोग एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हैं। मैं बस इतना कहूंगा कि हमें अपने दिल की सुननी चाहिए, दिमाग की नहीं। इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता और दिमाग इन्हीं इच्छाओं के पीछे इंसान को जीवनभर दौड़ाता रहता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि “हमें अपने काम को पूजा समझकर करना चाहिए, ठीक वैसे जैसे हम मंदिर में जाकर ईश्वर को सब कुछ समर्पित करते हैं। अपने कर्मों को भी उसी तरह समर्पित करें, बाकी सब ईश्वर के हाथ में है। वह सबके लिए अच्छा ही करता है।”

Post a Comment

0 Comments