योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
खुटार (शाहजहांपुर)। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के निकट पर्यवेक्षण में थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वांछित वारण्टी अभियुक्त की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मंगलवार, 23 अप्रैल 2025 को वाद संख्या 1092/15, धारा 323/504/506 भादवि से संबंधित एनबीडब्ल्यू (गिरफ्तारी वारंट) के तहत फरार चल रहे अभियुक्त अरविंद कुमार पुत्र लालाराम, निवासी सलामतनगर, थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी को उसके निवास स्थान से सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक आर.के. रावत
- उपनिरीक्षक श्री मोहसिन अली
- हेड कांस्टेबल 363 विद्यासागर
थाना खुटार पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
0 Comments