ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 16 मई 2025। भीषण गर्मी में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने आज एसी हेल्मेट (टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस - Head Guard) वितरित किए। यह पहल यातायात कर्मियों की सेहत और कार्य क्षमता को बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
ये विशेष हेल्मेट गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म हवा प्रदान करते हैं। इनका बैटरी बैकअप 8 घंटे का है, जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी पूरी शिफ्ट में इनका प्रभावी उपयोग कर सकेंगे। इससे न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि गर्मी से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों से भी बचाव होगा।
इस अवसर पर एसपी श्री राजेश द्विवेदी ने उपस्थित ट्रैफिक कर्मियों को ब्रीफिंग दी और उन्हें यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा राहगीरों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।
इस वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती भंवरे दीक्षा अरुण, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह और प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
यह तकनीकी नवाचार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए एक राहतभरा कदम है, जो उनकी सुविधा के साथ-साथ उनके दायित्व निर्वहन को भी और अधिक प्रभावी बनाएगा।
0 Comments