Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई, दो दंपतियों में हुआ समझौता

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 13 जून 2025। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 27 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 2 दंपतियों को सफलतापूर्वक समझौते के आधार पर विदा किया गया

पहला मामला – थाना अल्हागंज क्षेत्र का दंपति:
करीब तीन वर्ष पूर्व विवाह हुआ इस दंपति के बीच बीते कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और भट्टे पर जबरन काम कराता है। वह बीते चार महीनों से अपने मायके में रह रही थी। दोनों को परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां समझाइश के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ रहने को राज़ी हो गए। आपसी सहमति से समझौता होने के बाद दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।

दूसरा मामला – थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र का दंपति:
लगभग सात वर्ष पूर्व विवाह हुआ इस दंपति के बीच भी पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। पत्नी ने बताया कि उसका पति छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता है और खर्च भी नहीं देता। वह दो महीने से मायके में रह रही थी। दोनों को परामर्श केंद्र में बुलाया गया, जहां आपसी बातचीत और समझाइश के बाद दंपति साथ रहने पर सहमत हो गया। इसके पश्चात दोनों को भी परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।

परामर्श केंद्र में उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:

  • प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र: म0उ0नि0 श्रीमती मधु यादव
  • म0मु0आ0 पूनम मिश्रा, म0आ0 करूणा, म0आ0 मोनिका कुमारी, म0आ0 पिंकी
  • परामर्शदाता: श्रीमती अंशू राजानी

परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल घरेलू विवादों को सुलझाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है, जिससे न केवल परिवार टूटने से बच रहे हैं बल्कि सामाजिक समरसता को भी बल मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments