स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 13 जून 2025। पुवायां थाना पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में की गई।
दिनांक 09 जून 2025 को थाना पुवायां क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में थाना पुवायां में मु0अ0सं0 456/2025 धारा 137(2)/65(1)/87 बीएनएस एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम को आज दिनांक 13 जून 2025 को एक मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र ननक्के, निवासी ग्राम खजननगर, थाना मितौली, जनपद लखीमपुर खीरी, मोहम्मदी रोड पर धर्मगदापुर खुर्द को जाने वाले रास्ते के पास हाईवे पुल के नीचे खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुवायां पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को सुबह 07:45 बजे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सोनू पुत्र ननक्के बताया जो कि मुकदमा उपरोक्त का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त को उसके जुर्म व धाराओं से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस की इस तत्परता ने एक गंभीर अपराध के आरोपी को समय रहते गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के सुपुर्द किया है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना को बल मिला है।
0 Comments