Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त दीपक कुमार गिरफ्तार, अपहृता भी सकुशल बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 31 जुलाई। थाना बण्डा पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में थाना बण्डा पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी के उद्देश्य से बहला-फुसलाकर भगाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के साथ अपहृता युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

मामले का विवरण:
दिनांक 2 जुलाई 2025 को थाना बण्डा में एक वादी की तहरीर पर मुकदमा मु.अ.सं. 348/2025, धारा 137(2) BNS, वाद दीपक कुमार पुत्र संतोष ठाकुर, निवासी ग्राम बबुरही, पोस्ट तार भोजपुर, बिहार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में मामले में धारा 87 BNSS की भी वृद्धि की गई।

मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तारी
दिनांक 31 जुलाई 2025 को लगभग 11:48 बजे मुखबिर की सूचना पर सुनासरनाथ मोड़ के पास से अभियुक्त दीपक कुमार को अपहृता दिव्यांशी के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने पूरी सावधानी और तत्परता से कार्यवाही को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: दीपक कुमार
  • पिता का नाम: संतोष ठाकुर
  • निवासी: ग्राम बबुरही, पोस्ट तार भोजपुर, बिहार
  • अपराधिक मामला: मु.अ.सं. 348/2025, धारा 137(2)/87 BNS, थाना बण्डा

गिरफ्तारी का स्थान व समय:

  • स्थान: सुनासरनाथ मोड़, थाना बण्डा
  • समय: प्रातः 11:48 बजे, दिनांक 31.07.2025

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  1. प्रदीप कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक, थाना बण्डा
  2. उप निरीक्षक मोहित कुमार अडाना, थाना बण्डा
  3. कांस्टेबल योगेश, थाना बण्डा
  4. महिला कांस्टेबल नीलम (2860), थाना बण्डा

थाना बण्डा पुलिस की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि शाहजहाँपुर पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पूर्णतः सजग और संवेदनशील है। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments