स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार ने आरटीसी (प्रशिक्षण केंद्र) शाहजहाँपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला आरक्षियों से सीधा संवाद स्थापित किया और प्रशिक्षण व्यवस्था की वस्तुनिष्ठ समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला आरक्षियों से प्रशिक्षण की शैक्षणिक, भौतिक एवं अनुशासनिक व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण में आने वाली समस्याओं एवं उनके अनुभवों पर चर्चा की। महिला प्रशिक्षार्थियों ने आवास, भोजन, अभ्यास सुविधाओं और प्रशिक्षण सामग्री को लेकर अपने सुझाव और अनुभव साझा किए, जिन्हें श्रीमान अधिकारी ने गंभीरता से सुना और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्रोत्साहन व प्रेरणा से भरा संबोधन
श्री देवेन्द्र कुमार ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि—
“यह प्रशिक्षण न केवल आपको एक कुशल पुलिसकर्मी बनाएगा, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व विकास का आधार भी बनेगा। अनुशासन, आत्मविश्वास और समर्पण ही आपकी पहचान बनें। आप सभी भविष्य की महिला प्रहरी हैं, जिन पर समाज की सुरक्षा और सम्मान का उत्तरदायित्व होगा।”
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
निरीक्षण के अंतर्गत महोदय ने प्रशिक्षण कक्षों, हॉस्टल, मेस, परेड ग्राउंड सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि—
- सभी प्रशिक्षण सत्र समयबद्ध और गुणवत्तायुक्त हों।
- महिला आरक्षियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए।
- मानसिक सशक्तिकरण के पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा महिला प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें संवेदनशील, जिम्मेदार और सशक्त पुलिस अधिकारी बनने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
0 Comments