Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आइस वाक्स परियोजना में लाभार्थी चयन का अनुमोदन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

‎शाहजहांपुर 22 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्र०सहायक निदेशक मत्स्य पूरन लाल द्वारा उ०प्र० मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत मछलील बिक्रय हेतु मोपेड विद आईस वाक्त परियोजना में विभागीय पोर्टल पर आनलाइन प्राप्त आवेदनों में से पात्र पाये गये आवेदकों की वार्षिक कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 समिति के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की गई। प्र० सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा बताया गया कि कुल 07 लाभार्थियों की रू0 4.20 लाख की परियोजना लागत के सापेक्ष रू0 2.52 लाख अनुदान धनराशि तथा 1.68 लाख लाभार्थी अंश के प्रस्ताव मछली विक्रय हेतु मोपेड विद आईस वाक्स परियोजना के निमित सर्व सम्मति से पात्र लाभार्थियों का चयन एवं वित्तीय अनुमोदन तथा विभागीय पोर्टल पर आनलाइन रैण्डमाईजेशन की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।


‎मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजनाओं का जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन

‎ शाहजहांपुर 22 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्र०सहायक निदेशक मत्स्य पूरन लाल द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभागीय आनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र पाये गये आवेदकों की वार्षिक कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 समिति के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की गई। प्र०सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा बताया गया कि कुल 12 लाभार्थियों की रू0 48.30 लाख की परियोजना लागत के सापेक्ष रू0 19.32 लाख अनुदान धनराशि तथा 28.98 लाख लाभार्थी अंश के प्रस्ताव यथा मनरेगा कन्वर्जेन्स अथवा पट्टाधारक द्वारा स्वंय अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना परियोजना के निमित सर्व सम्मति से पात्र लाभार्थियों का चयन एवं वित्तीय अनुमोदन तथा विभागीय पोर्टल पर आनलाइन रैण्डमाईजेशन की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में परियोजना निदेशक, जि० ग्रा० वि० अभि०, उप कृषि निदेशक, सहायक अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक (बैंक आफ बड़ौदा), विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, प्रगतिशील मत्स्य पालक सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments