Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम की अध्यक्षता में समेकित एवं गैर-समेकित कर राजस्व विभाग की बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में समेकित एवं गैर-समेकित कर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कर राजस्व वसूली की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कृषि, वन, खनन, पुलिस, सिंचाई, श्रम, पीडब्ल्यूडी, स्टांप एवं परिवहन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों से लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी ली।

🔹 जिलाधिकारी के निर्देश:

1. प्रत्येक विभाग को शासन द्वारा दिए गए वार्षिक लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत पूरा करना होगा।

2. जिन विभागों में वसूली लंबित है, वे विशेष अभियान चलाकर बकाया वसूली में तेजी लाएँ।

3. वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

4. विभागीय अधिकारी नियमित अंतराल पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें और बाधाओं की जानकारी समय से उपलब्ध कराएँ।


जिलाधिकारी ने कहा कि “राजस्व वसूली शासन की प्राथमिकता में है और यह वित्तीय अनुशासन की रीढ़ है। सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ काम करें ताकि निर्धारित लक्ष्य समय से पूरा हो सके।”

बैठक में अपर जिलाधिकारीगण, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं राजस्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments