Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कटरा पुलिस टीम ने 01 वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी।

इसी दौरान दिनांक 11.09.2025 को ग्राम मड़िया निवासी हाकिम पुत्र बहादुर (उम्र लगभग 40 वर्ष) को उसके घर से समय लगभग 11:05 बजे गिरफ्तार किया गया। हाकिम के विरुद्ध धारा 302/34 भा.दं.वि., केस संख्या 294/23 (राज्य बनाम ओमेन्द्र आदि) में वारंटी लंबित थी तथा उसकी अगली तारीख़ पेशी 15.09.2025 निर्धारित थी।

पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय ASJ/FTC-II, कोर्ट-24 के समक्ष प्रस्तुत किया।

गिरफ्तार वारंटी का विवरण:

  • नाम: हाकिम पुत्र बहादुर
  • उम्र: लगभग 40 वर्ष
  • निवासी: ग्राम मड़िया, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक – श्री जुगुल किशोर पाल
  2. उपनिरीक्षक – श्री विजयपाल सिंह
  3. कांस्टेबल – अक्षय कुमार (का0 2176)

Post a Comment

0 Comments