Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर” एप से सेवा लेने वाले नागरिकों को मिलेगा पुरस्कार – अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 02 सितम्बर। जिला प्रशासन शाहजहांपुर की अभिनव पहल “टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर” मोबाइल एप आम नागरिकों के लिए रोज़गार और सुविधा दोनों का बड़ा जरिया साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित कारीगरों को सीधे जनता से जोड़ने वाले इस एप के माध्यम से अब सेवाएं लेने वाले नागरिकों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

प्रशासन ने घोषणा की है कि पुरस्कार प्राप्त करने की अंतिम तिथि जो पहले 31 अगस्त 2025 तक थी, उसे अब बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 कर दिया गया है।

क्या है योजना?

इस एप पर बढ़ई, नाई, ब्यूटिशियन, कुम्हार जैसे विभिन्न ट्रेडों से जुड़े कारीगर पंजीकृत हैं। नागरिक अपनी ज़रूरत के अनुसार कारीगर को “Hire Me” विकल्प से बुला सकते हैं और सेवा प्राप्त कर सकते हैं। सेवा पूरी होने के बाद कार्य का जीपीएस युक्त फोटो व्हॉट्सएप नंबर 9452529053 पर भेजना अनिवार्य है।

पुरस्कार क्या हैं?

एप से सेवा लेने वाले पात्र नागरिकों को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे –

प्रथम पुरस्कार : रेफ्रिजरेटर

द्वितीय पुरस्कार : वॉशिंग मशीन

तृतीय पुरस्कार : मिक्सर मशीन 

चतुर्थ पुरस्कार : इंडक्शन

पंचम पुरस्कार : प्रेस (इस्त्री)

पात्रता

सेवाएं 15 नवम्बर 2025 तक ली जानी चाहिए।

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

अलग-अलग ट्रेड से सेवा लेने पर अलग-अलग बार पुरस्कार हेतु पात्रता मिलेगी।

एक ही ट्रेड से बार-बार सेवा लेने पर एक ही बार पात्रता मानी जाएगी।

एप पर पंजीकृत कारीगर और उनके परिजन इस योजना में भाग नहीं ले सकते।

प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने जनपदवासियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक “टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर” एप का उपयोग करें। इससे जहां प्रशिक्षित कारीगरों को रोजगार मिलेगा, वहीं नागरिकों को भी अपनी ज़रूरत की सेवाएं घर बैठे सरलता से उपलब्ध होंगी और साथ ही पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments