Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान के सम्बन्ध में

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उपर्युक्त विषयक प्रमुख सचिव, उ०प्र० शासन, स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन अनुभाग-1, लखनऊ के पत्र संख्या (1419/25) UPSPC&STC1017M/8/2024-SPCS1 दिनांक 04.09.2025 द्वारा उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट निर्माण की दिशा में “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047” अभियान के अन्तर्गत नामित प्रबुद्धजन एवं नोडल अधिकारी का इस जनपद में दिनांक 08 एवं 09 सितम्बर 2025 को भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।


नामित प्रबुद्धजन एवं नोडल अधिकारी

क्रम संख्या नाम / पदनाम विवरण मोबाइल नं० श्रेणी
1 श्री मनीष चौहान, आई०ए०एस० प्रमुख सचिव, खेल 9983333825 नोडल अधिकारी
2 श्री राकेश सिंह सेवानिवृत्त आई०पी०एस० 9415042700 प्रबुद्धजन
3 प्रो० पी०बी० सिंह प्रोफेसर, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली 9458612146 प्रबुद्धजन
4 डा० एन०सी० त्रिपाठी प्राध्यापक, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ 9450417136 प्रबुद्धजन
5 श्री बंसन्त कुमार झा सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता (स्तर-1), यूपीपीसीएल 9648727111 प्रबुद्धजन

✍🏻 अतः सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त भ्रमण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।


Post a Comment

0 Comments