Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना का शाहजहाँपुर दौरा कार्यक्रम


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना 19 से 21 सितम्बर 2025 तक जनपद शाहजहाँपुर के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है—

यात्रा विवरण

  • 19 सितम्बर, शुक्रवार

    • रात 11:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन सं. 12430 (NDLS–LKO AC SF) द्वारा प्रस्थान।
  • 20 सितम्बर, शनिवार

    • सुबह 4:42 बजे शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन।
    • 4:50 बजे स्टेशन से स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान।
    • 5:10 बजे आवास 6, दीवान जोगराज, शाहजहाँपुर पहुँचना।
    • शाम 5:00 बजे श्री नरसिंह भगवान मंदिर, गांधीगंज में श्री गणेश शोभा यात्रा में शामिल होंगे।
  • 21 सितम्बर, रविवार

    • दोपहर 1:00 बजे ग्राम नगला शाहजहाँ, पोस्ट गोरा रायपुर, ब्लॉक सिंधौली में श्रीमद् भागवत कथा एवं भण्डारा कार्यक्रम में भाग लेंगे। (आयोजक: श्रीमती मछला सिंह, ब्लॉक प्रमुख, सिंधौली; मो. 9450796316)
    • शाम 5:00 बजे शाहजहाँपुर से स्टाफ कार द्वारा सीतापुर होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान।
    • रात 8:00 बजे 10, कालीदास मार्ग, लखनऊ आवास पर आगमन।

मंत्री जी के दौरे के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ स्थानीय जनता से संवाद भी प्रस्तावित है।

Post a Comment

0 Comments