स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 10 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना कल शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय दौरे पर जनपद शाहजहाँपुर आएंगे। उनके दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं जनकल्याण योजनाओं का शुभारंभ एवं निरीक्षण प्रस्तावित है।
भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार:
- सुबह 06:25 बजे मंत्री श्री खन्ना लखनऊ रेलवे स्टेशन से (ट्रेन संख्या 14307 — PYGS BE EXP) द्वारा शाहजहाँपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- सुबह 09:13 बजे उनका शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा, जहाँ से वे स्टाफ कार द्वारा गन्ना शोध परिषद अतिथि गृह पहुँचेंगे।
- सुबह 09:30 बजे वे अतिथि गृह, गन्ना शोध परिषद में ठहराव के उपरांत स्थानीय अधिकारियों से भेंट करेंगे।
- 11:00 बजे वे कलेक्ट्रेट, शाहजहाँपुर में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- 11:30 बजे वे संविदा चिकित्सकों के प्रस्ताव वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- 12:00 बजे मंत्री श्री खन्ना जी.आई.सी. ग्राउंड, खिरनीबाग में “यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला” के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। (कार्यक्रम आयोजन - जीएम, डीआईसी, शाहजहाँपुर)
- 16:00 बजे वे ग्राम वारापुर बड़ावन, थाना सिंधौली स्थित नित्या उत्सव मिनी फ्लोर मिल के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। (आयोजक - श्री रामऔतार वर्मा)
- शाम 18:44 बजे मंत्री जी शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से (ट्रेन संख्या 12392 — श्रमजीवी एक्सप्रेस) द्वारा पुनः लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
- रात्रि 21:20 बजे उनका लखनऊ आगमन निर्धारित है।
इस दौरान मंत्री श्री खन्ना विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। उनके कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
0 Comments