Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला’ का किया शुभारंभ, उद्यमियों को किया सम्मानित — स्वदेशी अपनाने का दिया संदेश”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद गोरखपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने ‘यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला’ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान’ तथा ‘उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंटिंग पॉलिसी–2022’ के अंतर्गत चयनित उद्यमियों को धनराशि के चेक और प्रमाण-पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य स्थानीय उद्योगों, हस्तशिल्प और वस्त्र उत्पादन को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। उन्होंने युवाओं से उद्यमिता को अपनाने और ‘मेक इन यूपी’ अभियान को गति देने का आह्वान किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पर्व पर सभी नागरिकों से “स्वदेशी वस्तुएँ खरीदने और स्वदेशी ही उपहार देने” की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करते हैं, बल्कि देश के कारीगरों और उद्यमियों को भी सम्मान व रोजगार प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उद्योग विभाग के अधिकारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।



Post a Comment

0 Comments